Wednesday , November 13 2024

उत्तराखंड: आज लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस

उत्तराखंड में आज यानी 18 जुलाई को लोकसभा सभा चुनाव 2024 के दौरान मिली हार को लेकर कांग्रेस समीक्षा करेगी। राज्य से मिली हार के कारणों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कांग्रेस आलाकमान द्वारा एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच रहे है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11 बजे फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य देहरादून पहुंचेगे। यह कमेटी 3 दिन यानी 18 जुलाई से 20 जुलाई तक लोकसभा वार प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और विभिन्न कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कमेटी इन सभी नेताओं से पार्टी के खराब प्रदर्शन की जानकारी लेगी। हार के कारणों पर चर्चा के बाद यह कमेटी अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपेगी।

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ सांसद पीएल पूनिया और सांसद रजनी पाटिल को उत्तराखंड की राजधानी में हार की समीक्षा के लिए भेजा है।