Thursday , November 14 2024

यूपी स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 7 सीएमओ का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से बाद से शुरू हुआ तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। यूपी सरकार ने IAS, IPS और यूपी पुलिस के तबादलों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 7 सीएमओ का ट्रांसफर किया है। इनमें से डॉ अखिलेश मोहन को सीएमओ गाजियाबाद बनाया गया है। वहीं, डॉ प्रवीण कुमार सहारनपुर के नए सीएमओ बने है।

इन जिलों के CMO हटाए
बता दें कि गाजियाबाद, प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, बागपत, महराजगंज और सहारनपुर के सीएमओ हटाए गए है। डॉ अखिलेश मोहन सीएमओ गाजियाबाद बनाए गए, डॉ अच्युत मोहन सीएमओ प्रतापगढ़ बनाए गए, डॉ संजय कुमार सीएमओ कौशांबी बनाए गए, डॉ तीरथ लाल सीएमओ बागपत बनाए गए, डॉ अशोक कुमार सीएमओ आजमगढ़ बनाए गए, डॉ अशोक कटारिया सीएमओ मेरठ बनाए गए है।