Thursday , November 14 2024

बिहार: खगड़िया में पोखर में डूबने से 2 युवकों की मौत

बिहार के खगड़िया जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर शनिवार को पोखर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नहाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत की है। मृतकों की पहचान बछौता पंचायत निवासी बिंदेश्वरी साह के पुत्र प्रभाकर कुमार (20) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास पंचायत निवासी इंदल साह के पुत्र सूरज कुमार (18) के रूप में हुई है। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को सूरज और प्रभाकर भिरयाही पोखर में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों का पैर पानी में फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोरकाही थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से गांव में मातम की स्थिति है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों युवक आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।