Wednesday , November 13 2024

‘बैड न्यूज’ की कमाई में शनिवार को आया जबरदस्त उछाल

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की हालिया रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ये मूवी लव स्टोरी होने के साथ-साथ रेयर कंडीशन हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन पर भी आधारित है। कुछ अलग जानकारी देती विक्की कौशल की ये फिल्म डोमेस्टिक कलेक्शन में अपनी पकड़ मजबूत बनाते देखी जा सकती है।

‘बैड न्यूज’ की कमाई में आया उछाल
‘बैड न्यूज’ फिल्म 19 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। यह पहली बार था जब विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एमी विर्क ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया हो। बॉलीवुड में यह एमी विर्क की पहली फिल्म है। ‘बैड न्यूज’ को लेकर लोगों में अनाउंसमेंट के टाइम से ही क्रेज देखने को मिला। रिलीज के पहले दिन से फिल्म दमदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में इसकी कमाई में गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन शनिवार को एक बार फिर फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली।

सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डालें, तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 50 करोड़ से ज्यादा दूर नहीं है। बैड न्यूज फिल्म ने 8.3 करोड़ से अपना खाता खोला था। इसके बाद दो दिन तक फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला, लेकिन चौथे दिन से कमाई में गिरावट शुरू हो गई। अब शनिवार को एक बार फिर फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है।

‘बैड न्यूज’ का अब तक का कलेक्शन

डे 1 8.3 करोड़
डे 2 10.25 करोड़
डे 3 11.15 करोड़
डे 4 3.5 करोड़
डे 5 3.75 करोड़
डे 6 3.15 करोड़
डे 7 2.75 करोड़
डे 8 2.15 करोड़
डे 9 3.25 करोड़
टोटल 48.25 करोड़

यह सैकनिल्क द्वारा दिए गए आंकड़ें हैं। इनमें फेरबदल संभव है। जागरण इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।

जानें क्या है वह कंडीशन, जिस पर बनी है फिल्म
फिल्म हेटेरोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन पर आधारित है। यह वह रेयर कंडीशन है, जिसमें एक महिला के पेट में जुड़वा बच्चे होते हैं, लेकिन उनके पिता अलग-अलग होते हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी के जो बच्चे दिखाए गए हैं, उनमें से एक विक्की कौशल की बेटी है और दूसरी एमी विर्क की। दोनों जुड़वा बहने हैं, उनकी मां एक ही है, लेकिन पिता अलग।