Thursday , November 14 2024

बरेली-मुंबई के बीच दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन बरेली-मुंबई के बीच होगा। अगले तीन से चार महीनों में यह लग्जरी ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। बरेली-मुंबई के बीच अलग-अलग रेल डिवीजन सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इसके बाद इस लग्जरी ट्रेन की समय सारणी जारी की जाएगी।

आम बजट में सरकार ने सुरक्षा-संरक्षा के साथ वंदे भारत, वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत अनारक्षित ट्रेनों के संचालन पर जोर दिया है। मुरादाबाद मंडल देहरादून-दिल्ली और देहरादून-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (चेयरकार) का संचालन कर रहा है। इज्जतनगर मंडल में काठगोदाम, लालकुआं, रामनगर और टनकपुर से अलग-अलग दिशाओं में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रस्तावित है। इनमें कम से कम एक रूट के लिए जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की उम्मीद है।

14 जुलाई को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों से बरेली-मुंबई के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के संचालन को लेकर चर्चा की थी।

तय किया गया ये रूट
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अगले दो से तीन महीनों में मुरादाबाद मंडल की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन बरेली-मुंबई के बीच शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड़-मुंबई रूट तय किया गया है।

इस रूट पर फिलहाल 14314/13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस का संचालन अप-डाउन सप्ताह में एक-एक दिन होता है। रेलवे का प्रयास है कि वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की समय सारणी इस तरह तैयार की जाए, ताकि अन्य किसी ट्रेन की समय सारणी प्रभावित न हो।

अभी चल रहीं एक विशेष समेत तीन ट्रेनें
बरेली से मुंबई के लिए नियमित ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही है। इनमें 22976/75 रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस-रामनगर, 14314/13 बरेली-लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेनें हैं। इसके अलावा 09076/75 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन भी किया जा रहा है। हाल ही में इस ट्रेन के फेरों में इजाफा भी किया गया है।