डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा साेमवार को पूरी हो जाएगी। करीब 1.60 लाख काॅपियों की स्कैनिंग की जा रही है। अगले सप्ताह से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इसके लिए परीक्षकों की सूची भी तैयार की जा रही है। परिणाम 20 अगस्त तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बीएड की परीक्षा 18 जुलाई को शुरू हुई थी। अंतिम पेपर 29 जुलाई को है। परीक्षा में 211 कॉलेजों के करीब 27 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। अब तक करीब 1.60 लाख उत्तर पुस्तिकाएं उपयोग में लाई जा चुकी हैं। इनकी स्कैनिंग शुरू कर दी गई है।
इसमें पहले पृष्ठ को स्कैन करके पेज हटा दिया जाएगा और उत्तरपुस्तिका पर बार कोड दर्ज होगा। इससे उत्तरपुस्तिका किस छात्र, कॉलेज और सेंटर की है, मूल्यांकन के वक्त परीक्षक को पता नहीं चल सकेगी। इससे मूल्यांकन पारदर्शी होगा।
स्कैनिंग कार्य 5-7 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा देंगे। परीक्षकों की सूची तैयार कर रहे हैं। 20 अगस्त तक परिणाम जारी करने का लक्ष्य है। इसके अगले 15 दिन में अंकतालिकाएं और डिग्री बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा।