बिहार की राजधानी पटना में सीमेंट फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, मामला पटना के दनियावा स्थित सीमेंट कंपनी का है। मृतक की पहचान नालंदा जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के हुडाडी गांव के सुजीत केवट (30) के रूप में हुई है। सुजीत केवट दनियावा स्थित सीमेंट कंपनी में वेल्डर का काम करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात्रि वेल्डिंग के दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसमें सुजीत केवट की मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मुआवजे की मांग लेकर जमकर हंगामा किया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल सिलेंडर फटने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal