Friday , November 15 2024

सावन का चौथा सोमवार: मनकामेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार

सावन महीने के चौथे सोमवार पर लखनऊ के मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए सुबह से ही शिवभक्तों की लाइन लगी रही। इस मौके पर शहर के सुविख्यात मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया गया।

शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर और भेल पत्र अर्पित कर बाबा का पूजन किया। इस दौरान शिवालय हर हर महादेव के नारों से गूंजते रहे।

यह सावन का चौथा सोमवार है। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। सावन महीने का प्रारंभ सोमवार को हुआ और अंत भी सोमवार को ही होगा।

मनकामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार।

मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भक्त कतारबद्घ होकर दर्शन कर रहे हैं।

शिवभक्तों ने अपनी मनौती मांगी…। वैदिक ज्योतिष शोध परिषद के अध्यक्ष महामहोपाध्याय डॉ. आदित्य पांडेय, ज्योतिषाचार्य पंडित धीरेंद्र पांडेय व ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल का कहना है कि शिव महापुराण के अनुसार, श्रावण मास का हर दिन भगवान शिव के पूजन के लिए शुभ है। सामान्यत: रुद्राभिषेक करने के लिए शिववास देखने की आवश्यकता होती है, लेकिन श्रावण मास में ये बंधन लागू नहीं होता है।