अल्मोड़ाः 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने झंडारोहण किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी सहित गणमान्य लोगों ने भागीदारी की। वहीं इस स्वतंत्रता दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया।
कैबिनेट मंत्री ने आजादी दिवस के मौके पर मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से आज़ादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें वैसे ही नहीं मिली है। इस आजादी में हमारे देश के करोड़ों लोगों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं, तब जाकर हमें आजादी मिली है। साथ ही उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा कि वर्तमान में देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। इसके अतिरिक्त रेखा आर्या ने सभी देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal