उत्तराखंड में हैवानियत: नर्स का सिर फोड़ा फिर किया दुष्कर्म, दर्दनाक मौत,आजाद बोले नारी सुरक्षा में भाजपा सरकार विफल साबित हुई
देश में एक बार फिर से निर्भया जैसी घटना कोलकाता की एक महिला डॉक्टर के साथ घटित हुई है, जिससे देशभर में आक्रोश है। ऐसा ही एक हैवानियत भरा मामला उत्तराखंड में भी सामने आया है।
रुद्रपुर: यहाँ नर्स के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई और पहचान छिपाने के लिए आरोपित ने उसका चेहरा पत्थरों से कुचल दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। देहरादून यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी आजम नबी आजाद इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा. धामी सरकार महिला सुरक्षा में पूरी तरह से विफल साबित हुई पुष्कर सिंह धामी जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने का अब कोई अधिकार नहीं है नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए,
Nurse Brutally Assaulted, Raped and Murdered in Uttarakhand
एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 33 वर्षीय नर्स तस्लीम जहां रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती थीं 30 जुलाई की रात से गायब थीं। वह ड्यूटी के बाद अपने किराये के मकान वसुंधरा अपार्टमेंट नहीं पहुंची थीं। उनकी बहन की शिकायत पर पुलिस ने 31 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। बीते गुरुवार को डिबडिबा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट से तस्लीम जहां की क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया जो तस्लीम के साथ आखिरी बार दिखाई दिया था। मृतका का मोबाइल बरेली में ट्रेस हुआ जिसे धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में बरेली पहुंची लेकिन वह परिवार के साथ फरार हो चुका था। आखिरकार पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया और मामले का पर्दाफाश किया।अभियुक्त ने पूछताछ में कबूल किया कि वह गदरपुर क्षेत्र में मजदूरी करता है और वारदात के दिन तस्लीम का पीछा करके उसे निर्जन स्थान पर पकड़कर झाड़ियों में ले गया। तस्लीम ने खुद को बचने की बहुत कोशित की लेकिन उसने युवती का स्कार्फ से गला घोंटकर सिर पर वार किया जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद उसने दुष्कर्म कर चेहरे को पत्थर से क्षत-विक्षत कर दिया। शव को झाड़ियों में छिपाकर पर्स से रुपये, कड़ा और मोबाइल लेकर फरार हो गया। अभियुक्त पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत जेल भी जा चुका है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal