कांग्रेस पार्टी शनिवार को यहां इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के प्रेक्षागृह में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल होंगे। यहां यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ में संविधान बचाने को लेकर एक कार्यक्रम हुआ था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दूसरा कार्यक्रम प्रयागराज में शनिवार को होने जा रहा है।
संविधान सम्मान सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे राहुल गांधी
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राहुल गांधी को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में देशभर से वक्ता शामिल हो रहे हैं जो संविधान पर अपने विचार रखेंगे। राय के मुताबिक राहुल गांधी शाम करीब चार बजे हवाईअड्डे पर उतरेंगे और साढ़े चार बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में परिचर्चा सत्र भी रखा गया है जिसमें राहुल गांधी अपने विचार रखेंगे। यह सत्र करीब डेढ़ घंटे का होगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal