लखनऊ। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से सोमवार को आयोजित सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सतर्कता की महत्ता बताई गई।धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए उसका विरोध करने आना चाहिए।
इस दौरान रैली के माध्यम से भी लोगों को अपने कामों को पूर्ण ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करने, भ्रष्टाचार का विरोध करने, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक चक्रधर प्रसाद, बृजमोहन सिंह, माधुरी यादव आदि मौजूद रहे।मालूम हो कि यूपीनेडा की संयुक्त उद्यम कंपनी टुस्को की ओर से 28 से तीन नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के संचालन में माधुरी यादव, सतर्कता विभाग की मुख्य भूमिका रही।