बरोदा थाना क्षेत्र के गांव राणा खेड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवा किसान की खेत में गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रदीप (उम्र करीब 28 वर्ष) पुत्र सतपाल निवासी राणा खेड़ी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार प्रदीप रविवार देर रात बरसीम (चारा) की रखवाली करने खेत पर गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसका छोटा भाई उसे तलाश करने खेत पहुंचा। वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। प्रदीप खेत में मृत पड़ा था। उसके गले और अंगूठे पर गहरे निशान मिले, जिससे प्रतीत होता है कि किसी ने उसका गला दबाकर और हाथ बांधकर हत्या की है।
मृतक के पिता सतपाल ने बताया कि करीब एक महीना पहले पानी के बंटवारे को लेकर गांव के ही तीन लोगों से प्रदीप की कहासुनी हुई थी। उस घटना के बाद से रंजिश चल रही थी। परिजनों ने उसी पुरानी रंजिश में प्रदीप की हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal