Friday , December 12 2025

BCCI घटाने जा रहा विराट कोहली-रोहित शर्मा की सैलरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तुरंत बाद आयोजित होगी। यह बैठक 22 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे ऑनलाइन मोड में होगी, जहां पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के सेंट्रल अनुबंध पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है।

रोहित और कोहली का होगा डिमोशन
ऐसा माना जा रहा है की शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों दिग्गजों का डिमोशन किया जाएगा। रोहित और कोहली ने टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और अब वे केवल वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं। ऐसे में, उनके प्रदर्शन और फॉर्मेट सीमित होने के कारण उन्हें ए प्लस में बरकरार नहीं रखा जाएगा।

शुभमन गिल का प्रमोशन लगभग तय
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का प्रमोशन एक बड़ा हाइलाइट होगा। वर्तमान में ए श्रेणी में शामिल गिल को ए प्लस श्रेणी में स्थानांतरित किया जा सकता है, जहां वे सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ होंगे। गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए, एशिया कप जीता, और कप्तानी में सफलता हासिल की है।

रोहित – कोहली को होगा दो करोड़ का नुकसान
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली का डिमोशन किया जाता है और उन्हें ए कैटेगरी में डाल दिया जाता है तो दोनों की सालाना सैलरी से दो करोड़ की कटौती होगी। वर्तमान में सेंट्रल सैलरी 7 करोड़ रुपये (A+), 5 करोड़ रुपये (A), 3 करोड़ रुपये (B) और 1 करोड़ रुपये (C) है।