मेकअप और कैरेक्टर आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के लुक की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म के हर किरदार को अनोखे टेक्सचर, लेयर्स और किन बारीकियों के साथ कैसे तैयार किया गया।
प्रीतिशील सिंह का पोस्ट
फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का डकैत रहमान वाला लुक मशहूर मेकअप और कैरेक्टर आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने तैयार किया है। अक्षय का लुक देखकर हर कोई हैरान है। इस लुक को तैयार करने वाली प्रीतिशील सिंह ने इंस्टाग्राम पर कई बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही एक लंबा नोट लिखा। प्रीतिशील ने लिखा, ‘अक्षय खन्ना सर का लुक तैयार करना बहुत खास था। हमने उनका चेहरा साफ-सुथरा लेकिन ताकतवर रखा। रंग और बनावट ऐसे चुने कि उनका दमदार व्यक्तित्व दिखे, पर किरदार पर हावी न हो। जब उन्होंने अभिनय से इस लुक को जीवंत कर दिया तो सचमुच बहुत खुशी हुई।’
फिल्म के बाकी कलाकारों का लुक
फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे बड़े रोल में हैं। प्रीतिशील ने बताया कि सभी किरदारों को एक ही कठोर दुनिया का हिस्सा दिखाना था, पर हर एक की अपनी अलग पहचान भी बनानी थी। छोटे-छोटे रोल वाले कलाकारों पर भी उन्होंने उतना ही ध्यान दिया। उन्होंने लिखा, ‘मैं चाहती थी कि हर किरदार बिल्कुल असली लगे। इसलिए बारीक परतें, त्वचा की बनावट, बालों का बदलता स्टाइल, टैनिंग, पसीना, धूल, घाव, खून सभी कुछ बहुत सोच-समझकर इस्तेमाल किया।’
कौन हैं प्रीतिशील सिंह
प्रीतिशील सिंह भारत की टॉप कैरेक्टर डिजाइनर हैं। वह कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी हैं। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘पुष्पा’, ‘अंधाधुन’, ‘हैदर’, ‘मुल्क’, ‘मॉम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह अपने पति मार्क डिसूजा के साथ ‘दा मेकअप लैब’ नाम का मशहूर स्टूडियो भी चलाती हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal