Saturday , November 16 2024

पाकिस्तान का कबूलनामा, तहरीक-ए-तालिबान को बताया आतंक का केंद्र

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शुक्रवार को कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का आतंकवाद सभी वैश्विक आतंकवादी संगठनों और उनके छद्म संगठनों का केंद्र बन गया है। मर्गल्ला डायलाग, 2024 के विशेष सत्र में सीमा की स्थिति पर चर्चा करते हुए जनरल मुनीर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, जनरल मुनीर ने कहा कि खवारिज का खतरा दुनियाभर के सभी आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों का केंद्र बन गया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किए जाने पर रोक लगाएगी और इस संबंध में सख्त कदम उठाएगी।

टीटीपी के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है

पाकिस्तान टीटीपी के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है। जनरल मुनीर ने कहा कि चल रहे ऑपरेशन रद्द-उल-फसाद का उद्देश्य आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करना है।

पाकिस्तान में ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की लुटेरों ने की हत्या

ननकाना साहिब में गुरु नानक देव के 555वें प्रकटोत्सव में भाग लेने जा रहे एक पाकिस्तानी ¨हदू राजेश कुमार की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि राजेश ¨सध प्रांत के लरकाना सिटी के निवासी थे। एक कार में अपने मित्र और बहनोई के साथ लाहौर से ननकाना साहिब जाते समय तीन सशस्त्र लुटरों ने पंजाब की राजधानी लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर मनानवाला-ननकाना साहिब रोड पर उनका वाहन रोक लिया। पुलिस ने कहा कि सशस्त्र लुटेरों ने तीनों से 4,50,000 पाकिस्तानी रुपये और ड्राइवर से 10,000 पाकिस्तानी रुपये लूट लिए। राजेश के प्रतिरोध करने पर लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी और घटनास्थल से भाग निकले। घायल राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में शुक्रवार को बाबा गुरु नानक के प्रकटोत्सव का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में भारत से आए 2,500 सिख और बड़ी संख्या में स्थानीय और अन्य देशों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पाकिस्तान में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल हुए 2,500 से अधिक भारतीय

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 555वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पाकिस्तान में आयोजित समारोह में भारत से 2,500 से अधिक सिखों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान से गुरुद्वारा कियारा साहिब तक नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में सिखों ने भाग लिया।गुरुद्वारे के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।इस बीच, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने गुरु नानक देव की जयंती पर दुनियाभर के सिख समुदाय को शुभकामना दीं।