स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के कई चिकित्सक एवं चिकित्सक शिक्षकों को प्रोन्नत किया गया है। इसकी अधिसूचना विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 1,222 चिकित्सक एवं चिकित्सक शिक्षकों को एश्योर्ड करियर प्रमोशन और डायनमिक एश्योर्ड करियर प्रमोशन का लाभ प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना 16 दिसंबर 2025 को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।
यह अनुशंसा राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 28 नवंबर 2025 को हुई बैठक में की गई थी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नियमित चिकित्सक एवं चिकित्सक शिक्षकों को उनकी सेवा अवधि के आधार पर एश्योर्ड करियर प्रमोशन और डायनमिक एश्योर्ड करियर प्रमोशन का लाभ देने पर सहमति बनी थी। उसी के आलोक में मंगलवार को कुल 1,222 चिकित्सक शिक्षकों को प्रोन्नति प्रदान की गई।
जारी आदेश के अनुसार, 610 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों को लेवल-11 (ग्रेड पे 6,600), 410 को लेवल-12 (ग्रेड पे 7,600), 131 को लेवल-13 (ग्रेड पे 8,700) तथा 71 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों को लेवल-14 (ग्रेड पे 10,000) का लाभ दिया गया है। वहीं, 203 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों के आवेदन विभिन्न कारणों से अविचारणीय पाए गए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना भी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal