उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसी के साथ ही पांच दिन में पैसा नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मार देने की भी धमकी दी गई। वहीं, इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शॉर्टकट में पैसे कमाने के चक्कर में यह अपराध किया है।
एसएसपी नैनीताल पी एन मीणा ने जानकारी दी है कि यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) संख्या 399/ 2024 धारा 308(4), 351(3),351(4) में मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि आरोपी अरुण कुमार यूपी के बदायूं जिले का रहने वाला है।
इसके अलावा वर्तमान में मोहाली में नौकरी कर रहा था। अरुण कुमार ने हल्द्वानी जाकर सौरभ जोशी के घर की रेकी भी की थी। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी के द्वारा बताया गया है कि वह मोहाली के जीरकपुर क्षेत्र में रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और नौकरी के दौरान शॉर्टकट में पैसे कमाने के लिए पहले नशे का कारोबार किया, जिसकी सूचना मिलने पर उसे होटल प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया था। उसके बाद उसने नई ट्रिक निकाली और यूट्यूबर को धमकी देकर रंगदारी की डिमांड की।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal