Sunday , November 24 2024

दलित भाजपा के साथ – दलितों ने सपा को नकार दिया ।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में दलितों ने समाजवादी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है । इस चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि दलित पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ है । विधान परिषद सदस्य और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डा लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि लोक सभा चुनाव में संविधान और आरक्षण समाप्ति का फर्जी भय दिखा कर दलितों को भ्रमित कर दिया गया था किंतु दलित यह जान गया कि कांग्रेस और सपा ने उन्हें छला है इसलिए उप चुनाव में दलित पूरी तरह से भाजपा के साथ आ गया ।

डॉ निर्मल ने कहा है कि सपा ने ठेकेदारी में आरक्षण समाप्त किया , संसद में आरक्षण का बिल फाड़ा, प्रोन्नति में आरक्षण को समाप्त करवाया और लाखों दलितों को रिवर्ट किया । दलित इस दर्द को भुला नहीं है । डॉ निर्मल ने कहा है कि डॉआंबेडकर का अपमान करने वालों को दलित कभी माफ़ नहीं करेगा । भाजपा को विजय दिलाने के लिए प्रदेश के दलितों का डा निर्मल ने आभार व्यक्त किया है और कहा है कि 2027 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी ।