Tuesday , November 26 2024

शादी से पहले नागा चैतन्य-सोभिता धुलिपाला की नई तस्वीरें वायरल

नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता धुलिपाला के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। नागा और शोभिता की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यह जोड़ा अपनी सगाई के बाद इस साल अगस्त से ही अपनी शादी की तैयारी कर रहा है और सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि यह जोड़ा अपने रिश्ते के बारे में निजी तौर पर बात करता रहा है, लेकिन इन नई तस्वीरों ने उनके रिश्ते की झलक दिखाई है। नागा-शोभिता की वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में नागा चैतन्य और शोभिता, सुशांत अनुमोलू और उनके परिवार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सुशांत द्वारा चैतन्य के जन्मदिन के अवसर पर शेयर की गई इन तस्वीरों में जल्द ही शादी करने वाले इस जोड़े को फोटो के लिए पोज देते हुए एक-दूसरे को करीब से पकड़े हुए दिखाया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह जोड़ा सुशांत से चैतन्य के जन्मदिन पर मिला था या तस्वीरें पहले ली गई थीं। सामंथा का बयान हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा ने पहली बार अपने तलाक के विषय पर खुलकर बात की। सामंथा ने कहा था, “दुर्भाग्य से, हम एक ऐसे समाज में रहते हैं, जब भी कुछ गलत होता है, तो एक महिला को… मैं यह नहीं कह रही कि पुरुष ऐसा नहीं करते, पुरुष करते हैं, लेकिन एक महिला को बहुत अधिक आलोचना और बहुत अधिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, ना केवल ऑनलाइन, बल्कि वास्तविक जीवन में भी।” आगे सामंथा ने कहा, “मेरे बारे में कई ऐसी बातें कही गईं जो बिल्कुल झूठ थीं। लेकिन मुझे क्या रोके रखा, मुझे याद है कि जब चीजें वाकई बहुत खराब थीं।” कब करेंगे शादी हालांकि, सामंथा ने अभी तक नागा चैतन्य की दूसरी शादी पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है,लेकिन सामंथा के प्रशंसक नागा की इस तस्वीर को देखकर ज्यादा खुश नहीं हैं। नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शोभिता से शादी करेंगे। उनकी और सामंथा की शादी को करीब चार साल हो चुके हैं। उन्होंने अक्टूबर 2021 में अलग होने की घोषणा की थी।