Wednesday , November 27 2024

‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल हुआ शुरू

‘हाउसफुल’ सीरीज की अब तक की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। यही कारण है कि लगातार इसके अगले पार्ट बन रहे हैं। ‘हाउसफुल 5’ भी लगभग बनने को तैयार है। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान ने एक फैसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। सोशल मीडिया के जरिए दी गई जानकारी साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान ने अपनी एक फैसबुक पोस्ट में बताया कि ‘हाउसफुल 5’ का आखिरी शूटिंग शेड्यूल शुरू होगा गया है। साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की एक तस्वीर भी साथ में साझा की। नामी स्टार कास्ट है शामिल  ‘हाउसफुल 5’ में एक बड़ी स्टार कास्ट शामिल है। जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, नाना पाटेकर, श्रेय तलपड़े, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया जैसे कई नाम शामिल हैं। अक्षय और रितेश पहले रिलीज हो चुकी ‘हाउसफुल’ सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं। दोनों की कॉमेडी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में जैकलीन और नरगिस कॉमेडी के साथ ग्लैमरस भी एड करेंगी। सोनम बाजवा भी आएंगी नजर  पंजाबी फिल्मों का जाना-माना नाम सोनम बाजवा भी ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा बनेंगी। वह अब तक कई पंजाबी फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं। हिंदी फिल्म में उनको कॉमेडी करते हुए देखना दर्शकों के लिए नया एक्सपीरियंस होगा। तरुण मनसुखानी कर रहे हैं डायरेक्शन  इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वह ‘ड्राइव’ और ‘दोस्ताना’ जैसी बड़ी फिल्में बना चुके हैं। ‘दोस्ताना’ भी एक कॉमेडी फिल्म रही जिसे तरुण ने डायरेक्ट किया था। ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ के साथ तरुण पूरा जस्टिस कर सकते हैं। यही वजह है कि साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें इस फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी है।