Thursday , November 28 2024

1st प्रयागराज U-14 प्रीमियम T20 लीग का ग्यारहवां मैच

प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन संबद्ध CAUP के तत्वाधान में आयोजित 1st प्रयागराज U-14 प्रीमियम T20 लीग का ग्यारहवां मैच, आज सुबह त्रिवेणीपुरम क्रिकेट मैदान पर खेला गया। टॉस जीत कर तेजस क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 145 रन बनाए जिसमे सत्या ने 26 और सचिन यादव ने 22 रन बनाए। मालती देवी इंटर कॉलेज की तरफ से रवि ने 3 और देवेंद्र, प्रतीक, राजमंगल और पीयूष यादव ने 1-1 विकेट लिए।

जिसके जवाब में मालती देवी इंटर कॉलेज ने देवेंद्र के 16 और धर्मराज के 10 रन के बदौलत 15.4 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। तेजस क्रिकेट क्लब की तरफ से युवराज को 4 और सचिन यादव को 2 विकेट मिला।

प्रयागराज क्रिकेटर एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य अशफाक अहमद ने सचिन यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया।

इस मौके पर प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार चौरसिया और प्रभारी इंद्रभान यादव, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।