Friday , November 29 2024

Yami Gautam के पति आदित्य धर ने शेयर की बच्चे की पहली फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बीते 28 नवंबर को 35 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके पति आदित्य धर ने बेटे वेदाविद की पहली तस्वीर शेयर की। इस खास मौके पर आदित्य ने यामी की तीन फोटोज पोस्ट करते वेदु की मम्मी को बर्थडे विश किया।

आदित्य धार ने शेयर कीं कई सारी तस्वीरें

इन सबमें सबसे खास थी तीसरी फोटो जिसने फैंस का ध्यान खींचा। वेदाविद के जन्म के बाद कपल ने पहली बार उसकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। पोस्ट में पहली फोटो में यामी की सन किस्ड फोटो थी। दूसरी फोटो में वह मस्ती के मोड में नजर आ रही हैं और एक फनी पोज दे रही हैं जबकि तीसरी फोटो में यामी अपने बेटे वेदाविद को गोद में लिए मुस्कुराती हुई दिख रही हैं। हालांकि इन फोटोज में वेदाविद का चेहरा नहीं दिख रहा है।

आदित्य ने लिखा प्यारा सा कैप्शन

तस्वीरें शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी बैटर हाफ। लव यू वेदू की मम्मी।’ इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस पोस्ट पर यामी गौतम ने भी आदित्य को शुक्रिया अदा किया और लिखा,’Awww..थैंक यू वेदू के पापा।

यामी गौतम ने 10 मई 2024 को बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद से एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी। हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस काम पर वापस लौटी हैं और अपने अपकमिंग प्रोजक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए दी थी।

साल 2021 में हुई थी शादी

यामी गौतम के खाते में विक्की डोनर, बाला, बदलापुर और ओएमजी 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्मे हैं। एक्ट्रेस ने 4 जून, 2021 को आदित्य धर से शादी की थी। आदित्य एक जाने माने निर्देशक हैं जिन्हें हिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक आदि के डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। कपल को इस फिल्म के दौरान ही प्यार हुआ था, हालांकि उन्होंने शादी तक अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखा। यामी की शादी फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी।