शुक्रवार को यूएन वोमेन और ईयू ने लिंग आधारित समानता और महिलाओं के लिए कार्यस्थलों को और सुगम सहज बनाने व लिंग आधारित संवेदनशीलता की दिशा में प्रयास के लिए कॉरपोरेट सेक्टर के लीडरों को पुरस्कृत किया। लीडरशिप कमिटमेंट के लिए टेलीपरफॉरमेंस के सीईओ अनीश मुक्कर को पुरस्कार मिला। जबकि जेंडर इन्कूलसिव वर्कप्लेस का पुरस्कार इनफोसिस लिमिटेड ने जीता, जेंडर रिस्पांसिव मार्केट प्लेस का पुरस्कार विप्रो लिमिटेड ने जीता और कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड पार्टनशिप का पुरस्कार जोमैटो को मिला। 

ट्रांसपरेंसी और रिपोर्टटिंग में डाटामैटिक्स ग्लोबल सर्विस लिमिटेड और इनोवेटिव फाइनेंसिंग फार जेंडर एक्वेलिटी का पुरस्कार किनारा कैपिटल को मिला। इसके अलावा स्माल और मीडियम इंटरप्राइसेस (एसएमईस) को भी सम्मानित किया गया जिसमें आइविलेज ए फैमिली, एसपायर और एम्बायर एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग सैल्यूशन पुरस्कृत हुए। 

वोमेन एमपॉवर इंडिया कार्यक्रम से महिलाओं को अवसर मिलेंगे

इस मौके पर कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआ) की महा निदेशक चंद्रजीत बनर्जी, योरोपियन यूनियम के एम्बेस्डर एचई हार्वे डाल्फिन, यूएन वोमेन की कंट्री रिप्रेजेन्टेटिव सुसन फेरगुसोन मौजूद थीं। हर्वे डाल्फिन ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण महत्वपूर्ण है। अगर एक महिला सशक्त होती है तो वह पूरे परिवार का उत्थान करती है और जब महिला परिवार का उत्थान करती है तो उससे समाज में परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि वोमेन एमपॉवर इंडिया कार्यक्रम से महिलाओं और लड़कियों के लिए आथिर्क अवसर बढ़ेंगे।