Saturday , December 14 2024

दो हिस्सों में बंटी कोयला लोड गाड़ी; 10 को कल्याणपुर तो 20 बोगियों को पहुंचाया गया सुल्तानगंज

चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे की भनक मालगाड़ी के चालक को काफी देर तक लगी ही नहीं। वह आधे हिस्से की बोगियों को लेकर आगे बढ़ गए। तब गार्ड ने हादसे की जानकारी दी गई। लेकिन, तब तक मालगाड़ी कल्याणपुर स्टेशन के समीप पहुंच चुकी थी।

बिहार के मुंगेर में रेल हादसा हुआ है। कोयला लोड मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस कारण करीब दो घंटे तक जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा। बताया जा रहा है कि खड़िया पिपरा हॉल्ट के समीप मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की वजह से गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। हादसे की जानकारी के बाद आधे हिस्से की बोगियों को जमालपुर की तरफ तो आधे हिस्से की बोगियों को सुल्तानगंज की और ले जाया गया। घटना जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के अप लाइन से भागलपुर की और से सुबह करीब नौ बजे हुई।

चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे की भनक मालगाड़ी के चालक को काफी देर तक लगी ही नहीं। वह आधे हिस्से की बोगियों को लेकर आगे बढ़ गए। तब गार्ड ने हादसे की जानकारी दी गई। लेकिन, तब तक मालगाड़ी कल्याणपुर स्टेशन के समीप पहुंच चुकी थी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद करीब 22 बोगियों को खींचकर सुल्तानगंज की और ले गए।

खगड़िया पिपरा हॉल्ट के संचालक आकिब ने बताया सुबह 8:58 पर हादसा हुआ। इसके बाद रेल अधिकारी को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद एक हिस्से की बोगियों को स्टेशन ले जाया गया। एक पार्ट में 10 बोगी को कल्याणपुर स्टेशन और बांकी बचे 20 बोगी को सुल्तानगंज स्टेशन ले जाया गया है।

इनामुल हक ने बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल के गुजरने के बाद मालगाड़ी जा रही थी। इसी दौरान कपलिंग टूट गया जिसके कारण समपार फाटक करीब दो घंटे तक बंद रहा। मालगाड़ी पर कोयला लोड है जो भागलपुर की तरफ उप लाइन से जमालपुर की तरफ जा रही थी। काफी देर तक यातायात ठप रहा।