Sunday , December 15 2024

बिहार: पुराने गंडक पुल से महिला ने लगाई छलांग, हुई मौत…

35 वर्षीय महिला ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद SDRF टीम ने सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला और शव को हरिहर नाथ ओपी के तरफ नदी के उस पार रख दिया था।

हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुराने गंडक पुल से एक 35 वर्षीय महिला ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना बीते देर रात की है। जब महिला ने नदी में छलांग लगाई तो कुछ राहगीरों ने घटना की जानकारी SDRF टीम को दी, जिसके बाद गंडक नदी में SDRF टीम ने सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला और शव को हरिहर नाथ ओपी के तरफ नदी के उस पार रख दिया था।

जिसकी सूचना हरिहर नाथ ओपी पुलिस ने नगर थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद नगर थाने की पुलिस अधिकारी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

मृतक महिला की शव की पहचान नहीं हुई है। महिला की उम्र करीब 35 वर्ष की बताई जा रही है। मृतक महिला ने लाल कलर की साड़ी और स्वेटर पहनी हुई है। महिला के शव की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर में ही रखा जाएगा। घटना के संबंध में कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक क्लेश से तंग आकर गंडक नदी में कूद गई है।