5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अपने 50 दिन जल्द पूरे करने जा रही है। हालांकि, इस फिल्म की स्पीड वर्ल्डवाइड अभी भी कम नहीं हुई है। 48 दिनों में रणवीर सिंह की इस मूवी ने वर्ल्डवाइड टोटल कितनी कमाई की है, नीचे देखें आंकड़े:
48 दिन बीत चुके हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ की रफ्तार अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हुई है। आम तौर पर 25 दिनों में ही बड़ी से बड़ी फिल्मों का कलेक्शन करोड़ों से लाखों में आ जाता है। हालांकि, 50 दिन सिनेमाघरों में पूरे करने जा रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ अभी भी हर सिंगल दिन पर करोड़ों में कमा रही है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस करने वाली ‘धुरंधर’ की रफ्तार विदेशों में भी बनी हुई है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। भारत के अलावा कौन से देश में इस मूवी की सबसे अच्छी कमाई हो रही है और 48 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ कमाए हैं, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
धुरंधर ने दुनियाभर में जमा रखी है धाक
धुरंधर की शुरुआत वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हुई थी। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ दुनियाभर में कमाए थे। हालांकि, वीकेंड पर गेम पलटा और देखते ही देखते फिल्म ने ‘जवान’ से लेकर ‘एनिमल’ और ‘केजीएफ’, ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। धुरंधर का शिकार अभी भी खत्म नहीं हुआ है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 1325.68 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म कछुए की रफ्तार से ही सही, लेकिन आगे बढ़ रही है। सिर्फ ओवरसीज मार्केट में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 286.97 करोड़ तक का हुआ है।
इस देश में की है सबसे अच्छी कमाई
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त स्टारर ‘धुरंधर’ ने सबसे अच्छा बिजनेस अमेरिका में कर रही है। इस फिल्म ने वहां पर 186 करोड़ 79 लाख से ज्यादा कमाए। इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट और ऑस्ट्रेलिया जैसी कंट्रीज में भी फिल्म की कमाई काफी अच्छी है और ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है।
‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अब आदित्य धर इस फिल्म के सेकंड पार्ट की तैयारी कर रहे हैं। ‘धुरंधर-2’ बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ 19 मार्च 2026 को टक्कर लेगी। ‘धुरंधर-2’ में रणवीर सिंह कैसे ‘जसकीरत सिंह रंगी’ को एक मिशन के लिए ‘हमजा अली मजारी’ बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है, इस पर फिल्म का फोकस होगा।
