भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों ने ही रिकॉर्ड बना दिया और 2020 के आंकड़ों को पछाड़ दिया है। ये रिकॉर्ड व्यूअरशिप में टूटा है। दर्शकों ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले इस बार शुरुआत में ही ज्यादा प्यार लुटा दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को मौजूदा समय की सबसे बड़ी सीरीज माना जाता है जहां विश्व की दो सबसे बड़ी टीमें टकराती हैं। इस सीरीज को इस बार एशेज से बड़ी बताया जा रहा था और आंकड़ों में देखें तो दर्शकों ने इस बात को साबित भी किया। 2020 के मुकाबले इस बार इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ही व्यूअरशिप के रिकॉर्ड बन गए।
इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला गया था। वहीं दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट था जो एडिलेड में खेला गया था। पर्थ में भारत ने जीत हासिल की थी और एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज बराबरी कर ली थी। दोनों मैचों को मिलाकर स्टार स्पोर्ट्स पर कुल 8.6 मिलियन यानी 86 लाख लोगों ने देखा।
2020 की तुलना में कहीं ज्यादा
2020 की तुलना में ये आंकड़ा काफी ज्यादा है। इस आंकडें में 2020 की तुलना में 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं वॉच टाइम की बात है तो कुल 12.8 बिलियन का आंकड़ा इसने छुआ। जो पिछली बार की तुलना में 75 फीसदी ज्यादा है। एडिलेड मैच को देखने वाले लोगों की तादाद 40 लाख 90 हजार थी।
भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था और इस बार इसे देखने वाले लोगों की तादाद में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ये आंकड़े बताते हैं कि इस सीरीज को देखने वालों की तादाद में इजाफा हुआ है।
तीसरे मैच रहा ड्रॉ
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था जो ड्रॉ रहा। इस मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर ही है। अब चौथे और पांचवें मैच पर सभी की नजरें हैं। चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं पांचवां मैच तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।