पाकिस्तान ने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के फैसले को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। इस मामले को कम से कम शुक्रवार तक खुला रखा जाएगा। यह फैसला बांग्लादेश के समर्थन में भारत के खिलाफ मैच के संभावित बहिष्कार पर चर्चा के बीच लिया गया है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। पीसीबी ने कहा कि आखिरी फैसला शुक्रवार या फिर अगले सोमवार को लिया जाएगा।
पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने हिस्सा लेने के फैसले को कुछ समय के लिए आगे बढ़ाएगा। इस मामले को कम से कम शुक्रवार या फिर अगले सोमवार तक खुला रखा जाएगा।
यह फैसला बांग्लादेश के समर्थन में सह-मेजबान भारत के खिलाफ मैच के संभावित बहिष्कार पर चर्चा के बीच लिया गया है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।
बैठक में क्या चर्चा हुई
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि चेयरमैन मोहसिन नक्वी ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और आखिरी फैसला शुक्रवार या फिर अगले सोमवार को लिया जाएगा। नक्वी ने बाद में सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी कि बैठक के दौरान मामले पर विस्तार से चर्चा की गई।
नक्वी ने ट्वीट किया, ‘मेरी प्रधानमंत्री के साथ सार्थक बैठक हुई, जिसमें आईसीसी मामले की जानकारी दी। मैंने उन्हें निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए इस मामले को सुलझाएं। इस बात पर सहमति बनी कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।’
भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार क्यों
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री शरीफ ने पीसीबी से कहा कि बांग्लादेश को पूर्ण समर्थन दें। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया। बांग्लादेश ने अपने मैच भारत के बजाय श्रीलंका में आयोजित कराने के लिए आईसीसी से गुजारिश की थी, जिसे मंजूरी नहीं मिली थी।
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को विभिन्न विकल्पों के बारे में सूचित किया गया, जिसमें पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप से हटना या फिर भारत के खिलाफ 15 फरवरी को मैच का बहिष्कार करना शामिल है। ऐसा इसलिए ताकि बांग्लादेश क्रिकेट की किसी तरह मदद की जा सके।
पाकिस्तान का शेड्यूल
इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बदली स्थिति का हवाला देते हुए पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का आखिरी फैसला संघीय सरकार लेगी। याद दिला दें कि बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा चिंता का हवाला देते हुए अपने मुकाबले श्रीलंका में स्थानांतरित करने की गुजारिश की थी। आईसीसी ने कहा कि कोई खतरा नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ 7 फरवरी को कोलंबो में करेगी। इसके बाद 10 फरवरी को अमेरिका, 15 फरवरी को भारत और 18 फरवरी को उसे नामीबिया से भिड़ना है। पीसीबी ने रविवार को 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की। सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है।
