इटली ने आयरलैंड को सोमवार को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट से मात देकर बड़ा उलटफेर किया। इटली ने पहली बार पूर्ण कालिक सदस्य को मात दी। इटली को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी। तब ग्रांट स्टीवर्ट ने लगातार तीन छक्के जड़कर इटली की जीत पर मुहर लगा दी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इटली के लिए यह जीत विश्वास बढ़ाने वाली रही।
इटली ने क्रिकेट जगत को उत्साह से भर दिया। वेन मेडसन के नेतृत्व वाली इटली ने सोमवार को आयरलैंड को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में तीन गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी। इटली ने न सिर्फ बड़ा उलटफेर किया बल्कि पहली बार आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त पूर्ण कालिक सदस्य को मात दी।
दुबई में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 19.4 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इटली ने 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मुकाबला रोमांच की हदें पार करने वाला रहा।
ग्रांट स्टीवर्ट ने बदला मैच का नक्शा
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इटली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जस्टिन मोस्का (8) को हंफ्री ने टेक्टर के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान को पहला झटका दिया। जल्द ही मार्क एडेर ने एंथनी मोस्का (11) को मैकार्थी के हाथों कैच आउट कराया। जेजे स्मट्स (14) को यंग ने पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान वेन मेडसन (39) ने एक छोर संभाला और हैरी मानेती (10) के साथ 24 रन की साझेदारी की।
मानेती को डॉकरल ने बोल्ड किया। फिर उन्होंने जियान पिएरो मीड (22) के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। हंफ्री ने मेडसन को कैलिट्ज के हाथों कैच आउट कराकर अपना दूसरा शिकार किया। एडेर ने मीड को आउट करके अपना दूसरा शिकार किया।
रोमांच की हदें पार
इटली को आखिरी के दो ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी। ग्रांट स्टीवर्ट और मार्कस कैम्पोपियानो ने 19वें ओवर में दो चौके सहित कुल 14 रन बटोरे। फिर आखिरी 6 गेंदों में इटली को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी। मैकार्थी आखिरी ओवर करने आए। ग्रांट स्टीवर्ट ने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर इटली की जीत पर मुहर लगा दी।
आयरलैंड ने जीती सीरीज
बता दें कि पहले बल्लेबाजी रकने उतरी आयरलैंड की टीम विशाल स्कोर बनाने में नाकाम रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग (45), मार्क एडेर (25), और बेन कैलिट्स (22) ने उपयोगी योगदान दिया। इटली की तरफ से क्रिशन कालूगमागे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। ग्रांट स्टीवर्ट और जेजे स्मट्स ने दो-दो विकेट झटके। अली हसन को एक विकेट मिला। बहरहाल, यह सीरीज आयरलैंड ने 2-1 से की।
