Sunday , December 29 2024

Babar Azam ने कोहली-रोहित के अंदाज में रच डाला इतिहास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में 733 दिन बाद रनों के सूखे को समाप्त किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन बाबर आजम ने हाफ सेंचुरी ठोकी। उन्होंने दूसरी पारी में ये कारनामा किया।

लगातार रन बनाने से संघर्ष करने के बाद बाबर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा था, लेकिन दिसंबर 2022 के बाद क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में बाबर ने अपनी पहली हाफ सेंचुरी ठोक दी हैं। बाबर ने 85 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए, लेकिन 37वें ओवर में मार्को जानसेन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इस दौरान 30 साल के बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Babar Azam ने 2 साल बाद टेस्ट में हाफ सेंचुरी ठोकी

दरअसल, सेंचुरियन में बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। सेंचुरियन में बाबर आजम ने सऊद शकील के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी भी की। 85 गेंदों का सामना करते हुए बाबर ने 9 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। उन्होंने करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद खेल के लंबे प्रारूप में अर्धशतक लगाया।

इससे पहले बाबर की फॉर्म खराब चल रही थी। उन्होंने अपनी पिछली 19 टेस्ट पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार नहीं किया। 2023 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। बाबर ने पिछली 19 टेस्ट पारियों में क्रमश: 14, 24, 27, 3, 24, 39, 21, 1, 41, 26, 23, 0, 22, 31, 11, 30, 5 और 4 रन बनाए।

Babar Azam ने कोहली-रोहित के क्लब में मारी धांसू एंट्री

बाबर आजम ने 4 रन बनाने के साथ ही टेस्ट में अपने 4 हजार रन पूरे किए। बाबर आजम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्ले बाज बन गए हैं। 56वां टेस्ट मैच खेलकर बाबर ने 4000 रन पूरे किए। उनके पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं।

PAK vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रन की दरकार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। पहली पारी में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के खूब कहर बरपाया। वहीं, पाकिस्तान की टीम 211 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 301 रन का स्कोर खड़ा किया और महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 227 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद तीसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 27 रन बनाए। पहला टेस्ट जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 121 रन की दरकार हैं।