Sunday , December 29 2024

मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार का हुआ एक्सीडेंट

मराठी फिल्मों और टीवी शोज में नजर आने वाली मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे एक कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गई हैं। इस हादसे में उनकी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है। एक्ट्रेस को भी इस एक्सीडेंट में चोटें आई हैं। सामने आई अब तक की जानकारी के मुताबिक, उर्मिला कानिटकर शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं और गाड़ी को उनका ड्राइवर चला रहा था।

शूटिंग खत्म कर घर लौट रहीं थीं एक्ट्रेस

घर लौटते वक्त अचानक ही उर्मिला के ड्राइवर ने तेज रफ्तार के कारण बैलेंस खो दिया और दो मजदूरों पड़ गाड़ी चढ़ा दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर भी घायल हुई हैं। पुलिस का कहना है कि कार का एयर बैग सही समय पर खुलने से एक्ट्रेस की जान बच गई है। वरना उनकी जान भी जा सकती थी। ये घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास हुई है। जहां तेज रफ्तार कार ने मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूरों को टक्कर मारी।

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले पर फिलहाल अभिनेत्री या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। कार में मौजूद एक्ट्रेस और कार चालक घायल बताए जा रहे हैं वहीं मुंबई पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही अगर अभिनेत्री उर्मिला की बात करें तो वो जानी-मानी मराठी एक्ट्रेस हैं और फैंस उनके काम को काफी पसंद करते हैं। उर्मिला ने ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ति साढ्या के करते’ और ‘दुनियादारी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं उर्मिला
इसके अलावा बात करें उर्मिला की तो वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। इनकी शादी अभिनेता महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे से हुई है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। उनके फैंस कार हादसे से की खबर के बाद से काफी परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।