Friday , January 3 2025

बिहार: ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे चालक की सड़क हादसे में मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है।

मुजफ्फरपुर में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे एक चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। अपने घर से बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां इलाज के दौरान में मौत हो गई।

बता दें कि ये घटना जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ डीह के पास की बताई गई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो बेनीबाद थाना क्षेत्र के बाबरबंनी का रहने वाला है और पेशे से चालक था। घटना को लेकर मृतक अरविंद के परिजनों ने बताया कि वह नए साल पर तीन दिनों की छुट्टी पर था और आज उसको ड्यूटी पर जाना था, जिसके बाद से अपनी बाइक को लेकर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए शहर की ओर आ रहा था।

इसी दौरान बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से भागने में सफल रहा। वहीं, गंभीर रूप से घायल अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां SKMCH मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। परिजन ने कहा है, अगर समय पर एंबुलेस मिल जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई है। अरविंद पेशे से चालक था और बड़ी वाहनों को चलाने का काम किया करता था।

वहीं, घटना को लेकर गायघाट थाना के एसएचओ उमाकांत सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। वह बेनीबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला था और आज अपनी ड्यूटी करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है और उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।