Wednesday , January 29 2025

महाकुंभ में बस्ती की वृद्धा लापता 

महाकुंभ में बस्ती की वृद्धा लापता

लखनऊ। महाकुंभ में स्नान करने गई बस्ती की वृद्धा लापता हो गई हैं। उन्हें परिजन लगातार खोज रहे हैं लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र निवासी राजाराम की पत्नी फूल पति कुंभ स्नान के लिए गई थी। भीड़ में कही खो गई। परिजन खोज में लगे हैं लेकिन पता नहीं चल पाया है। यदि किसी को पता चले तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचना दें।

मो0 न0 9569406870

9838159838