Friday , March 28 2025

जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति के प्रतिनिधिमंडल से मिले पीएम मोदी

जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति (जेआइबीसीसी) के 17 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष तात्सुओ यासुनागा के नेतृत्व में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
इस मौके पर मोदी ने कहा कि वह भारत के विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदार जापान के साथ आर्थिक सहयोग को गहरा बनाने को लेकर आशान्वित हैं।

जापानी प्रतिनिधिमंडल में कई क्षेत्रों के लोग थे शामिल
जापानी प्रतिनिधिमंडल में विनिर्माण, बैंकिंग, एयरलाइंस, फार्मा क्षेत्र, इंजीनियरिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों के कारपोरेट घरानों के प्रतिनिधि शामिल थे।
जापानी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि वह भारत में इनके विस्तार की योजना और ‘मेक इन इंडिया, मेक फार द व‌र्ल्ड के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता से उत्साहित हैं।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि तत्सुओ यासुनागा के नेतृत्व में जापानी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई। जापान और भारत के संबंध गहरे हैं और वह भारत में विदेशी पूंजी निवेश का एक प्रमुख स्त्रोत है।

जापान ने भारत में 43 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जापान की ओर से 2000 से लेकर 2024 के बीच भारत में 43 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है। वह भारत के लिए पूंजी निवेश का पांचवां सबसे बड़ा स्त्रोत है।