लखनऊ ।।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार सुबह बलिया के सराय गुलाब राय पहुंचे । उन्होंने कहां की इस गांव में एक युवती की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया था । युवती के हाथ पीछे से बंधे हुए थे। इससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या की गई है लेकिन पुलिस मामले को आत्महत्या करार देते हुए खत्म करना चाहती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि युवती की हत्या के मामले की हाईकोर्ट के जज से जांच कराई जाए।
इसी तरह वह दोपहर बाद बस्ती जिले में पहुंचे , जहां पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो गई है ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि पुलिस रक्षक के बजाय लोगों की जान ले रही है । ऐसे में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।