Sunday , March 30 2025

लक्ष्मण झूला के पास नदी में डूबा युवक, पांच सदस्यीय दल के साथ आया था घूमने, SDRF तलाश में जुटी

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला काली कमली आश्रम के नीचे नदी में एक युवक डूब गया। युवक अपने पांच सदस्यीय दल के साथ घूमने आया था। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि काली कमली आश्रम के नीचे गंगा नदी के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया है। पांच सदस्यीय दल आज ही दिल्ली से तपोवन ऋषिकेश घूमने आया था।

डूबने वाले व्यक्ति का नाम नरोत्तम पुत्र श्री दुष्यंत कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा है।