Tuesday , April 8 2025

‘आरसीबी ने जहां कमाल किया, वहीं हमसे हो गई छोटी सी चूक’, Hardik Pandya ने बिंदास अंदाज में बता दी MI की गलती

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (67) व कप्तान रजत पाटीदार (64) के अर्धशतकों से आरसीबी ने 221 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने भी 209 रन बना लिए और इतना करीब आकर भी जीत नहीं सकी।

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी,  लेकिन क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लेकर मुंबई को 12 रन से मात दी। बता दें कि टूर्नामेंट में मुंबई की यह लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा आइए जानते हैं।

RCB के हाथों मैच हारने के बाद Hardik Pandya ने क्या कहा?

कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Statement)  ने बताया कि हम दो शॉट से चूक गए। आरसीबी ने अंतिम ओवरों का बढ़‍िया उपयोग किया और हम उतना अच्‍छा नहीं खेल सके।

उन्होंने आगे कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार थी, लेकिन हम पॉवरप्ले में बेहतर नहीं खेल सके, जिसके कारण अंत में 12 रनों से पीछे रह गए। हार्दिक ने ये भी कहा कि तिलक ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की है। हालांकि, पिछले मैच में उनसे बेहतर शॉट नहीं लग पा रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने खुद को साबित किया है। हार्दिक ने ये भी कहा कि उन्हें खुशी है कि जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक बोले कि यहां विकेट बहुत अच्छा था। मैं बस यही सोच रहा था कि फिर से हम दो हिट्स से कम पड़ गए, ज्यादा कहने को नहीं है। उन्होंने माना कि 221 का स्कोर अच्छा था, लेकिन उनकी टीम इसे हासिल नहीं कर पाई।उन्होंने ये भी कहा,

“विकेट जिस तरह का था, गेंदबाजों के पास ज्यादा विकल्प नहीं थे। आप बैटर को रोक सकते हैं, लेकिन मैं गेंदबाजों पर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता। यह एक कठिन ट्रैक था, हमारे पास ज्यादा ऑप्शंस नहीं थे। (नंबर 3 पोजीशन) पर नमन आमतौर पर हमेशा नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन रोहित की उपलब्ध न होने के कारण उन्हें ऊपर भेजा गया। जब रो वापस आए, तो हमें पता था कि नमन को नीचे आना पड़ेगा। तिलक शानदार था। पिछली बार बहुत कुछ हुआ था।”