Thursday , April 10 2025

महुआ मोइत्रा का दावा- दिल्ली के सीआर पार्क में मछली की दुकानें बंद करा रहे भाजपाई

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि दक्षिणी दिल्ली के बंगाली बहुल चितरंजन पार्क इलाके में भाजपा से जुड़े लोग मछली की उन दुकानों को बंद करा रहे हैं, जो मंदिर के आसपास हैं।

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि दक्षिणी दिल्ली के बंगाली बहुल चितरंजन पार्क इलाके में भाजपा से जुड़े लोग मछली की उन दुकानों को बंद करा रहे हैं, जो मंदिर के आसपास हैं। इसका एक वीडियो शेयर करते हुए तृणमूल सांसद ने एक्स पर लिखा कि ये देखिए, भगवा ब्रिगेड के भाजपाई दिल्ली के चितरंजन पार्क में मछली खाने वाले बंगालियों को धमका रहे हैं।

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि 60 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ था। सांसद मोइत्रा के इस दावे पर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, भाजपा ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दावे की निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की गुजारिश की है।

महुआ मोइत्रा के वायरल वीडियो में कुछ लोग कहते दिख रहे हैं कि मंदिर परिसर शुद्ध रहना चाहिए। मंदिर के साथ जो चीज हो रही है, वो कहीं न कहीं सभी सनातनियों को ठेस पहुंचा रही है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए महुआ मोइत्रा ने एक के बाद एक एक्स पर कई पोस्ट की। तृणमूल सांसद ने लिखा कि सीआर पार्क में जिस मंदिर पर भाजपा के लोग दावा कर रहे हैं, उसे बाजार में नॉन वेज बेचने वालों ने बनवाया था। वह यहां पूजा करते हैं। बड़ी पूजा यहां होती है। महुआ मोइत्रा ने बांग्ला भाषा में लिखे गए एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

मंदिरों की पवित्रता का सभी लोगों को सम्मान करना चाहिए : सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि सभी को मंदिरों की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए और सीआर पार्क में मछली बाजार के व्यापारियों ने हमेशा मंदिरों का सम्मान किया है। सचदेवा ने कहा कि मछली बाजार कानूनी रूप से आवंटित किए गए हैं और इस क्षेत्र में एक आवश्यकता है।

मछली व्यापारी क्षेत्र में उच्च स्तर की स्वच्छता बनाए रखते हैं और नियमित रूप से सीआर पार्क की सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। महुआ मोइत्रा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो ऐसा प्रतीत होता है कि सीआर पार्क में सामुदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निहित राजनीतिक स्वार्थ वाले लोगों द्वारा तैयार किया गया है। बयान में कहा गया कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और दिल्ली पुलिस से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं।

फाइव स्टार होटलों में नॉनवेज बंद कराने की भाजपा की हिम्मत नहीं : भारद्वाज
आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा पर हमला बोला है। दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से कहा कि भाजपा सिर्फ गरीबों पर जोर आजमा सकती है, लेकिन फाइव स्टार होटलों में बिक रहे नॉनवेज को बंद कराने की उसकी हिम्मत नहीं है। चित्तरंजन पार्क में मां दुर्गा की पूजा होती है और मांसाहारी भोजन भी मिलता है। नवरात्र में नॉनवेज खाने की बंगाली समाज की संस्कृति है।

भाजपा को भारत की संस्कृति के बारे में कुछ नहीं पता है। ये लोग व्हाट्सएप पर जो देख लेते हैं, उसे ही सच मान लेते हैं। बंगाल की संस्कृति की अनदेखी भाजपा को भारी पड़ेगी।वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने चितरंजन पार्क में मछली बाजार को लेकर खड़े हुए विवाद पर कहा कि भाजपा गरीब मछली विक्रेताओं पर अत्याचार करने के बजाय डीडीए से क्यों नहीं सवाल करती है।