Friday , April 11 2025

तेज रफ्तार का कहर: DM ऑफिस के सामने पेड़ से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे

हापुड़ मार्ग पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 9/10 अप्रैल की रात को हापुड़ रोड पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार पेड़ से टकराई, 2 युवकों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर कविनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कार से बाहर निकाला। उन्हें जिला संयुक्त अस्पताल संजय नगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आयुष चौहान (22) और अर्जुन (19) के रूप में हुई है। आयुष चौहान बी.कॉम पास था और ई-कॉमर्स कंपनी ‘फ्लिपकार्ट’ में काम करता था, जबकि अर्जुन ने 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को चौहान के मामा बिजनौर से अपनी कार से गाजियाबाद अपने परिवार से मिलने आए थे। आयुष चौहान कार को मौज-मस्ती के लिए ले गया था और उसे तेज गति से गाड़ी चलाने का शौक था। कार की हालत से पता चलता है कि वह कार को बहुत तेज गति से चला रहा था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।