Friday , May 30 2025

भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, मिसाइल टेस्ट करने का एलान

पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से कड़े एक्शन लेने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत की तरफ से पहलगाम हमले के बाद लिए गए कड़े एक्शन के एक दिन के बाद ही पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट करने का एलान किया है। पाकिस्तान के इस एलान के बाद इस परीक्षण पर भारतीय एजेंसियां बारीकी से नजर रख रही है। यह परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 नागरिकों की जान ले ली। कब होगा मिसाइल परीक्षण समाचार एजेंसी एएनआई रक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा, “पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है। संबंधित भारतीय एजेंसियां ​​सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नज़र रख रही हैं।”