Thursday , May 29 2025

लखनऊ: हाईकोर्ट की कर्मचारी उषा सिंह की गला रेतकर हत्या

लखनऊ के चिनहट में रहने वाली 40 वर्षीय मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या संदिग्ध हालातों में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनऊ के चिनहट में रहने वाली 40 साल की उषा सिंह की अज्ञात हलमावरों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक उषा सिंह विधवा हैं। पति की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार हत्या की वजहें संदिग्ध हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि तत्काल मौके पर महिला आरक्षी के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच की गई। उसके उपरांत शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा,पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।