Tuesday , August 13 2024

जो बाइडेन को मारने मौका तलाश रहा था अलकायदा

नई दिल्ली: अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बाइडेन के पुराने सियासी सफर को लेकर हो रहे खुलासों के दौरान एक बार फिर से ओसामा बिन लादेन का जिक्र आने से उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठ रहे हैं.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी ओसामा बिन लादेन ने 2010 के दौरान अपने गुर्गों को एक खत लिखा था जिसमें जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने का जिक्र किया था. उस खत के मुताबिक ओसामा का मानना था कि बाइडन एक अयोग्य राष्ट्रपति साबित होंगे. जिसका फायदा उसके आतंकी संगठन को मिलेगा.
ओसामा बिन लादेन ने अलकायदा के लड़ाकों से कहा था कि वो ओबामा की हत्या का प्लान बनाएं लेकिन बाइडेन पर हमला न करें क्योंकि वो राष्ट्रपति पद के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. ओसामा बिन लादेन को तब ये लगता था कि ओबामा की हत्या होने के बाद अगर बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे तो ये अलकायदा के लिए शानदार मौका होगा.

खबरों के मुताबिक अलकायदा के कुछ आतंकी अमेरिका को सबक सिखाने के लिए जो बाइडेन को मारना चाहते थे लेकिन ओसामा ने ऐसा नहीं करने दिया. दरअसल ओसामा का मानना था कि बाइडेन के पास सरकार चलाने की काबिलियत ही नहीं है तो वो मुश्किल हालात में अपना देश नहीं संभाल पाएंगे. यानी बाइडेन के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका संकट में आ जाएगा. इसलिए हमारे लड़ाके जो बाइडेन को निशाना नहीं बनाएं.
जानकारी के मुताबिक, इस चिट्ठी पर मई 2010 की तारीख लिखी हुई है. लादेन ने 48 पन्नों की डायरी के 36वें पेज पर लिखा था कि वो हमला करने के लिए 2 दस्ते तैयार करना चाहता है. जिसकी एक यूनिट पाकिस्तान में तो दूसरी अफगानिस्तान में होगी. ऐसे में लादेन की चिट्ठी ने एक बार फिर बाइडेन की सियासी समझ पर सवाल उठा दिये हैं.