Friday , November 29 2024

जब दुल्हन को देखकर रोने लगा दूल्हा

नई दिल्ली: माना जाता है कि लड़कियां तो रोकर या कहकर अपने इमोशंस जाहिर कर लेती हैं लेकिन लड़के इन्हें छिपा लेने में एक्सपर्ट होते हैं. हालांकि बदलते वक्त के साथ हमारे सामने कुछ ऐसे उदाहरण भी हैं, जिनमें लड़के जीभर कर अपने इमोशंस को जाहिर करते हुए नजर आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वेडिंग वीडियो में दूल्हे के आंसू देखकर आप उसकी खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक दूल्हे का वीडियो अपलोड किया गया था. यह वीडियो शादी की रस्में शुरू होने से पहले शूट किया गया था. इसमें दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन को एकटक निहारते हुए नजर आ रहा है . अपनी गर्लफ्रेंड को पहली बार ब्राइडल लुक में देखकर लड़का अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाता है और रोकर जाहिर कर देता है
अपने सामने अपनी दुल्हन को देखकर दूल्हे की आंखों से खुशी के आंसू बहने लग जाते हैं. अपने आंसुओं को पोछकर दूल्हा दुल्हन के सामने आता है और अचानक से वहीं एक घुटने के बल बैठ जाता है. दुल्हन को मन भर निहार लेने के बाद दूल्हा आगे की रस्मों के लिए अपनी जगह पर जाकर बैठता हैदूल्हे को देखकर खुश हुए मेहमान