यूपी के मेरठ में एक शख्स ने पत्नी के मोटे होने पर तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के मुताबिक उसका एक सात साल का बेटा भी है। महिला एक महीने अपने मां-बाप के साथ ही रह रही है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वो शादी के बाद उसका वजन बढ़ रहा था। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मेरठ की रहने वाली नजमा बेगम की शादी आठ साल पहले मोहम्मद सलमान के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद वह मोटी होने लगी। जिसके बाद शौहर ताने मारने लगा और बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि उसका एक बेटा भी है जिसकी उम्र सात साल है।
पत्नी ने बताया कि शौहर अक्सर मोटापे की वजह से मारपीट करता था। सर्किल ऑफिसर अरविंद चौ
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal