Tuesday , August 13 2024

यूपीएससी के अन्तर्गत अंजली यादव का असिस्टेंट डायरेक्टर सेंसस के पद पर हुआ चयन, बधाइयों का लगा तांता

पूर्व सभासद अशोक यादव की भतीजी है अंजली यादव, टीईटी जितेंद्र यादव एवं स्वाभिमान संस्थान ने भी दी शुभकामनाएं

संवाददात अयोध्या।। होनहार बिरवान के होत चीकने पात”– इस कहावत को आज एक बार फिर चरितार्थ करते हुए फैजाबाद -अयोध्या की धरती से अपने माता- पिता, परिवार एवं समाज के लिए गर्व एवं प्रेरणा का स्रोत बनने वाली होनहार बेटी अंजली यादव ने अपने आप को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है।फैजाबाद शहर के धारा- रोड पर पीढ़ियों से चमकते सितारे की तरह जिस परिवार को सामाजिक कार्यों के लिए आदर के साथ याद किया जाता है, उसी परिवार में एक नए सितारे के रूप में रोशनी प्रदान करने वाली, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के संस्थापक पिता अर्जुन यादव एवं माता दुर्गावती यादव की बेटी एवं जाने-माने समाजसेवी अशोक यादव की भतीजी अंजली यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत संचालित रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर -जनगणना कार्य- (तकनीकी) के पद पर अंतिम रुप से चयनित होकर पूरे देश में अपना नाम रोशन किया है।यूपीएससी के अन्तर्गत असिस्टेंट डायरेक्टर सेंसस के पद पर हुआ चयनित होने वाली अंजली यादव का कहना है कि मेहनत और लगन से किया हुआ काम कभी जाया नहीं जाता। सफलताएं जरूर मिलती हैं। धैर्य और मानसिक संतुलन बनाकर लक्ष्य की ओर अग्रसर रहते हुए सफलता प्राप्त करने वाली अंजली यादव ने कहा कि जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर लें, तब तक उम्मीद और हिम्मत न छोड़े। 


अंजली यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा- दीक्षा फैजाबाद कैंट के जाने-माने विद्यालय कनौसा कान्वेंट स्कूल से 2010 में उत्तीर्ण होकर बनस्थली विद्यापीठ से बीएससी( मैथ्स )2014 में उत्तीर्ण किया। इसके बाद एम एस सी(स्टैटिसटिक्स) 2016 में देश के जाने-माने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से उत्तीर्ण किया। पिछले 5 वर्षों से फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में कार्य करते हुए यूपीएससी की तैयारी करती रही। वर्तमान पद के लिए यूपीएससी द्वारा संचालित परीक्षा का अंतिम परिणाम 9 सितंबर 2022 (कल) को घोषित किया गया, जिसमें पूरे देश में मात्र 25 पदों में चयनित होकर फैजाबाद की इस होनहार बेटी ने अपना तथा पूरे परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। अंजली यादव शहर के खोजनपुर निवासी जितेंद्र यादव सीनियर टी.टी.ई (उत्तर रेलवे) की रिश्ते में साली( पत्नी की बहन) हैं। सामाजिक संगठन स्वाभिमान संस्थान समाज की आन -बान- शान इस बेटी के उज्जवल ,समृद्ध एवं ज्वाजल्यमान सुखद भविष्य की कामना करता है। दूसरी ओर स्वाभिमान संस्थान अध्यक्ष राम लखन यादव,महासचिव आर जे यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक डा. आरके यादव मीडिया प्रभारी कन्हैया यादव भारतीय एंव महानगर अध्यक्ष व पूर्व प्रमुख रमाकांत यादव ,उपाध्यक्ष शंकर प्रताप यादव सहित सैकडों लोगों ने अंजली यादव के चयनित होने पर खुशी व्यक्त की ।।