Thursday , November 28 2024

अनुष्का अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली संग खूबसूरत पल बिता रही

बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हर पल को खुलकर जीने में भरोसा रखती हैं। जब भी वक़्त मिलता अनुष्का अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली संग खूबसूरत पल बिताती हुए दिखाई दे रही। हमने हमेशा दोनों को दिल खोलकर मस्ती करते हुए देखा गया है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें कपल रोमांटिक होते हुए दिखाई दे रहे है।

पहली तस्वीर में अनुष्का विराट कॉफी पीते हुए दिखाई दे रहे है। इस फोटोज को देख ऐसा लग रहा है जैसे ‘विरुष्का’  बहुत की चुस्कियों के साथ खूब गपशप मार रहा है। दूसरी फोटो में वह कॉफी कप हाथ में लिए हंसते दिखाई दे रहे है। आखिरी फोटो  में विराट-अनुष्का सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान अनुष्का और विराट एक-दूसरे के साथ वक़्त बिताते हुए बेहद खुश नजर आ रहे है। लुक्स के बारें में बात की जाए  तो अनुष्का पिंक जॉगर्स, ब्लैक स्वेटशर्ट में स्टनिंग दिखीं। वहीं विराट ब्लैक जींस और ग्रीन पफ जैकेट में दिखाई दे रहे है।

जिसके पूर्व अनुष्का ने अपनी एक तस्वीर साझा  की थी, इसमें वह पार्क में खेलती हुई हुई दिखाई दे रही है। इस बीच वह बेहद खुश दिखाई दे रही है। वह अपनी बेटी वामिका को पार्क में खेलने के लिए ले गई थीं जहां से  अभिनेत्री ने ये फोटोज की थी। अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से 11 दिसंबर 2017 को विवाह रचा लिया है। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे वक़्त तक डेट किया था। विवाह के करीब 3 साल बाद कपल ने 11 जनवरी 2021 को एक बेटी का स्वागत किया जिसका नाम इन्होंने वामिका कोहली रखा है। वर्क फ्रंट के बारें में बात की जाए तो अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी मूवी  ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग वह यूके में कर रही हैं जहां से वह लगातार अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।