संवाददाता लखनऊ
विनोद यादव
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में राज्यपाल कोटे से छह विधान परिषद सदस्यों को नामित किया गया है जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नामित छह सदस्यों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसमें पूर्व राज्य मंत्री अनुसूचित जाति एंव वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डां लाल जी प्रसाद निर्मल को विधान परिषद सदस्य बनाया गया ।

गौरतलब हो कि डां भीमराव अंबेडकर स्मारक एंव सांस्कृतिक केंद्र के भी अध्यक्ष हैं श्री निर्मल । उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव चंद्रशेखर की ओर से अधिसूचना जारी की गई। जिसके मुताबिक राज्यपाल ने आठ रिक्त पदों पर कुल छह लोगों को एमएलसी के तौर पर मनोनीत किया गया है जिसमें तारिक मंसूर, साकेत मिश्रा , रजनीकांत माहेश्वरी, हंसराज विश्वकर्मा, रामसूरत राजभर के नाम शामिल हैं। डां लाल जी प्रसाद निर्मल ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार विकास और सुशासन के पैमाने पर खरी उतर रहीं हैं और आने वाले समय में एक बडे़ बदलाव का संकेत भी देखने को मिलेगा ।यूपी विधान परिषद की कुल 100 सीटों में से 10 सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किए जाते हैं, जिसमें से छह सदस्यों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंजूरी दी है. हालांकि, राज्यपाल कोटे के दो सीटें अभी भी रिक्त है.राज्यपाल कोटे से ऐसे सदस्यों को विधान परिषद के लिए मनोनीत किया जाता है, जो कला, साहित्य, समाजसेवा के क्षेत्र से आते हैं। सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान में रखते हुए सामाजिक समीकरण के साथ क्षेत्रीय समीकरण को भी साधने का प्रयास किया हैं ।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal