Saturday , November 23 2024

Asus ROG Phone 7 सीरीज के दो मॉडल्स किए गए लॉन्च..

मोबाइल गेमिंग के शौकीन अपने पसंदीदा गेम खेलने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसे ही ग्राहकों के लिए टेक कंपनी Asus ने अपनी नई Asus ROG Phone 7 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें दो मॉडल्स  Asus ROG Phone 7 और Asus ROG Phone 7 Ultimate शामिल हैं। दोनों नए डिवाइसेज को कंपनी खास कूलिंग सॉल्यूशंस के साथ लेकर आई है और इस सीरीज को जुलाई, 2022 में लॉन्च Asus ROG Phone 6 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इतनी है Asus ROG Phone 7 मॉडल्स की कीमत स्टैंडर्ड Asus ROG Phone 7 को कंपनी 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लेकर आई है और इसकी कीमत 74,999 रुपये रखी गई है। वहीं, नई सीरीज के हाई-एंड मॉडल Asus ROG Phone 7 Ultimate को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही डिवाइसेज की बिक्री मई महीने में शुरू होगी। बेस मॉडल को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म वाइट कलर वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा और अल्टीमेट वेरियंट स्टॉर्म वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ऐसे हैं Asus ROG Phone 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस Asus ROG Phone 7 और Asus ROG Phone 7 Ultimate स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतरीन गेमिंग अनुभव के लिए 165Hz तक रिफ्रेश रेट और 720Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 1000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है और 395ppi की पिक्सल डेंसिटी ऑफर करता है। फोन्स में Android 13 पर आधारित Zen UI सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। दोनों मॉडल्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। दमदार परफॉर्मेंस के लिए नए डिवाइसेज में  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 स्टोरेज मिलता है। नए फोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony IMX766 मेन लेंस के अलावा 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा नए फोन्स में मिलता है। इनमें मिलने वाली 6000mAh बैटरी को 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।