मंगलवार को सेंसेक्स 392.89 अंक बढ़कर 66559.82 पर और निफ्टी 118 अंक बढ़कर 19849.75 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 259 अंक बढ़कर 44486 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप 160 अंक बढ़कर 32547 पर और बीएसई स्मॉलकैप 304 अंक बढ़कर 38620 पर पहुंच गया। Q2 नतीजों के बाद आज एचडीएफसी बैंक और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कल गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में तेजी हासिल की। मंगलवार 17 अक्टूबर को बाजार खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 392.89 अंक चढ़कर 66,559.82 और निफ्टी 118 अंक उछलकर 19,849.75 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 259 अंक चढ़कर 44,486 पर ट्रेड कर रहा है। BSE मिड कैप 160 अंक की तेजी के साथ 32,547 और BSE स्मॉल कैप 304 अंक चढ़कर 38,620 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती करोबार में सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर टॉप लूजर रहे।
शुरुआती करोबार में निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं यूपीएल, लार्सन, टाटा मोटर्स , मारुति सुजुकि, ओएनजीसी, के शेयर टॉप लूजर रहे।
करीब 2 प्रतिशत चढ़ा एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयर आज सुबह के कारोबार में लगभग 2 प्रतिशत चढ़े। बीएसई पर स्टॉक 1.86 प्रतिशत बढ़कर 1,558 रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने कल Q2 के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी थी कि बैंक को सितंबर तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज हुआ है।
अन्य बाजारों का हाल एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। वहीं कल सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
सस्ता हुआ कच्चा तेल वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत गिरकर 89.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी सोमवार को 593.66 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal